
भरावन, हरदोई । गांव में दो लोगों पर हमला कर हुई मारपीट मामले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मृत्यु के बाद तलाश रही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अतरौली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मृत्यु के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि सम्भरखेड़ा गाँव में 17 जनवरी 2025 को हुई मारपीट में राम खेलावन व उसके पुत्र घायल हुये थे। कुम्हारान खेड़ा के रहने वाले टिन्ना और उनके पुत्र अमित ने दोनों पर हमला किया था। राम खेलावन को गंभीर चोटे आई थी। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अतरौली थाना प्रभारी मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र टिन्ना और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है व दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें – ‘ज्योति जासूस’ केस में पाकिस्तान की गहरी साजिश बेनकाब, खुलासे चौंकाने वाले
https://bhaskardigital.com/pakistans-deep-conspiracy-exposed-in-jyoti-jasoos-case-shocking-revelations/