
पनियरा, महराजगंज। थाना क्षेत्र के डोमरा जर्दी बांध पर ग्राम पंचायत तेंदुअहिया में स्थित जीरो बांध पर हर दिन की भांति सोमवार की सुबह सात बजे बच्चों को उनके घर से लेने जा रही एक स्कूल की बस बरसात के कारण बंधे से फिसलकर नीचे पहुंच गई। गनीमत रहा की बस में अभी दो ही छात्र बैठे थे। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और बच्चों व ड्राइवर को बाहर निकाला।
गेहुअना के पास स्थित एक स्कूल की बस रोज की तरह बंधे के आसपास के गांवों से पढ़ने वाले बच्चों को लेने जा रही थी कि बरसात के कारण जीरो बांध पर फिसलन हो गई थी। जिस कारण से स्कूल बस फिसलकर बंधे के काफी नीचे उतर गई। चीख चिल्लाहट मची तो लोग उधर दौड़े और उसमें सवार सभी को बाहर निकाला हादसा होने से बचा बस मे सवार बच्चों ने ली राहत की सांस।
यह भी पढ़ें – ‘ज्योति जासूस’ केस में पाकिस्तान की गहरी साजिश बेनकाब, खुलासे चौंकाने वाले
https://bhaskardigital.com/pakistans-deep-conspiracy-exposed-in-jyoti-jasoos-case-shocking-revelations/