
हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं ज्योति जिसकी उम्र महज 33 वर्ष है. जिसने बीए की पढ़ाई की है. ओर पेशे से एक यूटूबर है.जिसपर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में होने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले ने इन दिनो सोशल मीडिया से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तक को चौंका दिया है। हम बात कर रहे हैं ज्योति मल्होत्रा की जो एक यूट्यूबर, एक ट्रैवल व्लॉगर और अब…एक जासूस, मामले का खुलासा तब हुआ जब हिसार पुलिस ने खुद ज्योति मल्होत्रा को उसके घर से हिरासत में लिया था और उसके खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया. रिमांड में लेने के बाद अब ज्योति मल्होत्रा से लगातार पूछताछ की जा रही है. हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और भारत की गोपनीय जानकारियां उन्हें दे रही थी. सबसे बडी और अहम बात ये है कि ये वही ज्योति मल्होत्रा है जिसपर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की काफी अरसे से नज़र थी.
आपको बता दें कि अब तक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोपों में ज्योति मल्होत्रा समेत 4 लोगों को हरियाणा के अलग-अलग शहरों से अरेस्ट किया गया है ज्योति पर आरोप है कि वो पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी, जिसके साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे वहीं पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि वो साल 2023 में वीजा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन में गई थी. वहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई थी जिसके बाद उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था और फिर दोनों की बातें होने लगी थी. उसके बाद उसने पाकिस्तान की यात्रा की थी…पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जासूसी में शामिल होने के लिए 13 मई 2025 को भारत सरकार ने अवांछित व्यक्ति घोषित किया था और उसे देश छोड़ने का आदेश दिया था. हरियाणा की रहने वाली ज्योति लगातार उसी दानिश के संपर्क में थी.
ज्योति ने पुलिस को बताया कि दानिश के कहने पर वो पाकिस्तान में उसके जानकार अली अहवान से भी मिली थी. अली अहवान ने उसके घूमने फिरने और रहने का इंतज़ाम किया था. अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस और सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात करवाई थी.
ज्योति ने पुलिस को बताया कि वो राणा शहबाज और शाकिर से भी मिली थी. उसने शाकिर का मोबाइल नंबर भी लिया और अपने मोबाइल में जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक न हो. वापस भारत आने के बाद वॉटसएप, स्नैप चैट, टेलिग्राम के माध्यम से उन लोगों के संपर्क में रहने लगी और देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाने लगी
पाकिस्तान हाई कमीशन जाने की कई तस्वीरें भी ज्योति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रखी हैं. इस दौरान उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी. ज्योति ने अपने वीडियो और रील्स के जरिए पाकिस्तान की कई पॉजिटिव चीजें दिखाई थी और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश की थी. ज्योति ने पाकिस्तान जाकर वहां के खाने-पीने की चीजों, संस्कृति दिखाते हुए भारत-पाकिस्तान की तुलना भी की थी पाकिस्तान के अलावा चीन, बांग्लादेश, दुबई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान समेत कई देशों की यात्रा कर चुकी है.ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
ज्योति ज्यादातर दिल्ली में रहती है. ज्योति के पिता का नाम हरीश कुमार मल्होत्रा है. ज्योति या उनके परिवार में अब तक किसी के खिलाफ कोई पुराना मामला दर्ज नहीं है.ज्योति पहले गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम किया करती थी लेकिन कोरोनाकाल में उसकी नौकरी चली गई जिसके बाद वो व्लॉगर बन गई थी और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहा करती थी
वहीं बात की जाए ज्योति की फैन फॉलोइंग तो यूट्यूब पर उनके 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स है, जबकि फेसबुक पर उसके 3.21 लाख फॉलोवर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर ज्योति को 1.32 लाख लोग फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़े – हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : संभल मस्जिद कमेटी की रिव्यू पिटीशन खारिज
ज्योति ने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से बना रखा है, जिसमें वो देश-विदेश में बनाए गए वीडियो को अपलोड करती रहती हैं. ज्योति पाकिस्तान भी जा चुकी है जिसके कई वीडियो उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए हैं.