
IPL 2025 : प्लेऑफ्स का अंकगणित, गुजरात, बैंगलुरु और पंजाब के बाद कौन करेगा क्वालीफाईमें अबतक, कुल चार टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, जिसमें CSK सबसे निचले पायदान पर नजर आ रही है, पिछले साल की विनर KKR भी इस सीजन कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई और अपने आखिरी मैच के वाशआउट होते ही वो भी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गयी। अब कुल तीन टीमों, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु, और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ्स के लिए क़्वालिफ़ाइ कर लिया है और चौथे स्थान के लिए अभी लड़ाई चल रही है। चौथी टीम के रूप में मुंबई सबसे मजबूत दिखाई पड़ रही है। मुंबई अबतक 12 में 7 मुकाबले जीतकर 14 अंको पर काबिज़ है, दिल्ली कैपिटल्स 12 में से 6 मुकाबले जीत कर 13 अंकों पर है तो लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अबतक 11 मुकाबले ही खेले है, जिसमें 5 में जीत हासिल करके, 10 अंको पर है।
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से मैच हराकर ऑलमोस्ट नंबर वन की दावेदारी कन्फर्म कर दी है, गुजरात अबतक 12 में से 9 मुकाबले जीतकर 18 अंको पर है, बचे हुए दो मुकाबलों में गुजरात पहला LSG के सामने 22 मई और दूसरा CSK के सामने 25 मई को खेलेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 में से 8 मुकाबले जीतकर, 17 अंको पर है, बचे हुए दो मुकाबले में से पहला 23 मई को हैदराबाद के सामने, दूसरा 27 मई को लखनऊ के सामने होगा। हालाँकि अबतक बैंगलुरु एक मजबूत टीम के रूप में नजर आयी है। अबतक टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर और बॉलर तक सब परफेक्टली अपना काम करते दिखाई पड़े है, लेकिन जोश हेज़लवुड की चोट और एनगिडी कमी RCB को तगड़ा झटका दे सकती है। हालाँकि RCB ने एनगिडी की जगह जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़ारबानी को टीम में शामिल किया है। अब देखने वाला ये होगा की दूसरे पायदान पर मौजूद RCB क्वालीफाई होने बाद अब किस नंबर पर फिनिश करती है।
पंजाब किंग्स ने अबतक कुल 12 मुकाबले खेले है जिनमें से 8 मुकाबले जीतकर टीम 17 पॉइंट्स पर मौजूद है, टीम प्लेऑफ्स में क्वालीफाई कर चुकी है, बचे हुए दो मुकाबलों में पहला दिल्ली कैपिटल्स के सामने 24 मई को और दूसरा 26 मई को मुंबई के सामने होगा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमें मुंबई के साथ प्लेऑफ्स की रेस में है पर मुंबई रनरेट और नंबर ऑफ़ गेम्स दोनों में बेनिफिट के साथ है। अब अगर लखनऊ को कॉएलीफाई करने के लिए अपने तीनो मैच और दिल्ली को दोनों मैच बड़े मार्जिन से जीतने होंगे साथ ही अगर मुंबई अगर अपने दोनों मैच हार जाती है तभी इन टीमों में से किसी एक के क्वालीफाई होने के चान्सेज है।
ये भी पढ़ें-
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/
IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/