गाजियाबाद : मस्जिद के इमाम को लगा बिजली का करंट… हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत

इन्वर्टर में करंट आने से हुआ हादसा

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के भुड़ गढ़ी में स्तिथ मदनी मस्जिद के इमाम की करंट लगने से मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया। मस्जिद में नमाज पढ़ने आए लोगों ने इस मामले की सूचना परिवार जनों को दी। हालांकि जब तक अस्पताल ले जाते तब तक इमाम मोहम्मद यासीन की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भुड़ गढ़ी रोड पर स्थित मदनी मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद यासीन करीब सात वर्ष से मस्जिद में नमाज पढा रहे थे। इसी बीच विगत दिवस सुबह लाइट जाने के कारण जब कारी यासीन इनवर्टर का तार लगाने गए तो अचानक से इनवर्टर में करंट आ गया। हालांकि वह बेहोश होकर वहीं गिर गए और नमाजियों द्वारा जब नमाज के लिए मस्जिद में आया गया तो देखा कारी साहब बेहोशी की हालत पड़े हैं। आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाएगा। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नमाजियों के अनुसार कारी मोहम्मद यासीन झारखंड के रहने वाले थे और उनके एक भाई क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहते हैं। उनको सूचना दी गई, सूचना के आधार पर परिजनों द्वारा कारी मोहम्मद यासीन के शव को झारखंड के लिए लेकर रवाना हो गए, क्षेत्र में कारी यासीन की मौत के बाद गम का माहौल भी नजर आ रहा है। हालांकि लोगों ने बताया कि कारी मोहम्मद यासीन बहुत व्यवहार कुशल और अच्छे से बात करने और स्वभाव के अच्छे थे, मिलनसार व्यवहार के धनी थे कारी मोहम्मद यासीन और लोगों द्वारा उनकी मगफिरत की दुआ भी की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार दिल्ली – बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े