
हरदोई । जरा सी अनुशासनहीनता, कार्य मे लापरवाही पर पुलिस विभाग में कार्यवाही एसपी द्वारा निश्चित है, इस कड़ी में एक बार पुनः जिले में चार इंस्पेक्टर व सात सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर करते हुए लापवाही मामले में एएसपी की रिपोर्ट पर इंस्पेक्टर बेनीगंज को सस्पेंड किया गया है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी दी कि इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से थाना बघौली का इंस्पेक्टर बनाया गया है। वीरेन्द्र कुमार पंकज बघौली से विटनेस सेल का प्रभारी बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर संजय सिंह यादव को विटनेस सेल से बेनीगंज इंस्पेक्टर बनाया गया है। यह पोस्टिंग इंस्पेक्टर कृष्ण बली सिंह को सस्पेंड कर की गई है। कृष्ण बली को महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने सस्पेंड किया है। मामले की जांच एएसपी पूर्वी को दी गई है।
एसपी श्री जादौन ने बताया इंस्पेक्टर अनिल यादव जनशिकायत प्रकोष्ठ एवं आईजीआरएस सेल की जिम्मेदारी संभालेंगे। सब इंस्पेक्टर पर किए ट्रांसफर में कैलाश नाथ यादव को बघौली से कोतवाली शहर, सूर्यमणि यादव को साण्डी से पिहानी, सत्येन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज सरदारगंज कोतवाली शाहाबाद, विश्वास शर्मा को चौकी इंचार्ज जेल से चौकी चौकी इंचार्ज रेलवेगंज थाना कोतवाली शहर और महेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जेल की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई कैलाश यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी हाल-चाल दस्ता बनाया गया है, जो जनशिकायत प्रकोष्ठ/आईजीआरएस सेल के पर्यवेक्षण में रहेंगे। एसआई किरन पाल सिंह पुलिस लाइन से जनशिकायत प्रकोष्ठ/आईजीआरएस सेल भेजे गए हैं। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के निर्देश देते हुए कार्य मे उदासीनता पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा है।