Lucknow: सकारात्मकता के लिए ध्यान और योग कीआवश्यकता: जिलाधिकारी

Lucknow: ध्यान और योग पूर्वजों द्वारा हमें विरासत में मिला उपहार है। नकारात्मकता से दूर रहकर सकारात्मकता के लिए इसे अपनी जीवन शैली में अपनाने की आवश्यकता है। आज ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इसका बराबर महत्व है। रामचंद्र मिशन के हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा देशव्यापी एकात्म अभियान के संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने योग और ध्यान की उपयोगिता को व्यक्त करते हुए लखनऊ के 250 से अधिक ग्रामों में अभियान की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम में अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने वाले लखनऊ के सभी आठ ब्लॉकों से ग्राम प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहें। इस अवसर पर रामचन्द्र मिशन व हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट, लखनऊ की जोनल कोऑर्डिनेटर शालिनी मेहरोत्रा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान अपने ग्लोबल गाइड पद्मभूषण कमलेश डी पटेल दाजी के मार्गदर्शन में प्राचीन योग परम्परा एवं ध्यान द्वारा मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। संस्थान एकात्म अभियान, हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान, योग महोत्सव व वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है। एकात्म अभियान से प्रदेश के 1,000 से अधिक गांवों को जोड़ा जा चुका है। लखनऊ के 250 ग्रामों में अभियान सफलतापूर्वक संचालित हुआ है। आगे भी संस्था द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जाएगा। उन्होंने हार्टफुलनेस शिथिलीकरण और ध्यान का अनुभव भी उपस्थित अतिथियों को करवाया।


संवाद कार्यक्रम में बीकेटी ब्लॉक के पहाड़पुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने कहा कि एकात्म अभियान से गांवों में नयी चेतना का संचार हुआ है। ग्रामवासी योग और ध्यान के प्रति जागरूक हुए हैं। मॉल ब्लॉक के गोडवा बरौकी ग्राम प्रधान वीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि एकात्म अभियान से एक नयी दिशा मिली है। ऐसे आयोजन को नियमित रूप से आयोजित करवाना चाहिए। पराग की लखनऊ मंडल अध्यक्ष शिखा सिंह तोमर ने अभियान को जन-जन को प्रेरित करने वाला बतलाया। गनेश रावत, चेयरमैन नगर पंचायत बीकेटी ने कहा कि ध्यान और योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाकर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस अवसर पर यू.के. गहलौत, पूर्व एमडी उत्तर प्रदेश सेतु व निर्माण निगम व अरविन्द जैन, पूर्व इंजीनियर इन चीफ लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/

Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/

ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर