Lakhimpur: मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर मासूम की मौत, परिजन बेहाल

Lakhimpur: थाना तिकुनिया क्षेत्र के बेलरायां चौकी अंतर्गत बदाल पुरवा गांव में मिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर छह वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मासूम की मौत से गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक की पहचान अशोक कुमार के पुत्र आनंद (6 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आनंद गांव के बाहर साइकिल चला रहा था, तभी खेत से मिट्टी लेकर आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक कम उम्र का किशोर था।

घटना की सूचना पर बेलरायां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन अभी तक आरोपी चालक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जब इस संबंध में तिकुनिया कोतवाल अमित भदौरिया से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

स्थानीयों का आरोप – “खनन माफिया बेलगाम, पुलिस मूकदर्शक”

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार लंबे समय से चल रहा है, जिसमें जेसीबी मशीनों से खुदाई कर दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली दिन-रात मिट्टी ढोने का काम करती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस खनन में ज्यादातर ट्रैक्टर नाबालिग और अनुभवहीन किशोर चला रहे हैं, जिससे हादसे आए दिन होते रहते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस अवैध खनन की शिकायत प्रशासन से की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कभी-कभी पुलिस दिखावे के लिए एक-दो ट्रैक्टर पकड़ लेती है, लेकिन खनन का खेल बदस्तूर जारी रहता है।

प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल

सूत्रों की मानें तो अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर संचालक पुलिस की मिलीभगत से यह काम अंजाम दे रहे हैं। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली बेरोकटोक गुजरते हैं, और पुलिस इन्हें अनदेखा कर देती है। अवैध खनन पर चुप्पी साधे रहना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/

Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/

ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर