
Banda: उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ के तत्वाधान में जिला शतरंज खेल संघ की अगुवाई में जिले के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि युक्त दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता 24 मई से शुरू होगी। प्रतियोगिता में बुंदेलखंड के सभी जिलों के अलग-अलग आयु वर्ग के दो सैकड़ा से ज्यादा खिलाड़ी भागीदारी करेंगे।
हार्पर क्लब सभागार में आयोजित मीडिया वार्ता के दौरान जिला शतरंज खेल संघ आयोजन सचिव अजय कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में पहली बार कमला मिश्रा की स्मृति में राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि युक्त शतरंज प्रतियोगिता 24 व 25 मई को भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का पहले दिन 10:30 बजे भव्य समारोह के साथ उद्घाटन होगा। पुरस्कार वितरण समारोह 25 मई को संपन्न होगा।
मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन लखनऊ से आई राज्य स्तरीय निर्णायकों की विशेष टीम द्वारा किया जाएगा, ताकि निष्पक्षता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 20 हजार रुपए की कुल पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। बताया कि जनपद के 12 से अधिक विद्यालयों के 230 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी निदेशक अंकित कुशवाहा ने कहा कि अकादमी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
शिक्षा के साथ खेल, कला और व्यक्तित्व विकास की गतिविधियों को प्रोत्साहित करना एक मात्र उद्देश्य है। आयोजन सचिव अजय कुमार मिश्र ने बताया कि निकट भविष्य में अन्य आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी प्रस्तावित है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षण देंगे।
ये भी पढ़ें :
हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/
Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/
ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/