लखीमपुर : अश्लील वीडियो बना रहे यूट्यूबर को पुलिस ने दबोचा, शहरवासियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

  • चौराहे पर महिलाएं और युवतियां हो रहीं असहज

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। शहर के विकास चौराहे पर रील के नाम पर अश्लीलता फैला रहे एक यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। यह युवक लगातार सोशल मीडिया पर फूहड़ और आपत्तिजनक वीडियो डाल रहा था, जिससे न सिर्फ महिलाओं और युवतियों को आवागमन में परेशानी हो रही थी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को युवक द्वारा बनाया गया एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। रविवार को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बांकेगंज रोड निवासी अरविंद को हिरासत में लिया और शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। इससे पूर्व भी युवक के खिलाफ इसी प्रकार की शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं देखा गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास चौराहा यूट्यूबरों के लिए अश्लील रील बनाने का अड्डा बनता जा रहा है। कई बार तो वीडियो बनाते समय राह चलती महिलाओं और युवतियों को जानबूझकर कैमरे में लाने की कोशिश की जाती है, जिससे वे खुद को असहज महसूस करती हैं। कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोगों को राह बदलनी पड़ती है।

इन वीडियो शूटिंग के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा जाती है। युवक बीच सड़क पर कैमरा और ट्राइपॉड लगाकर रील बनाता है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। राहगीरों और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

घटना के बाद शहरवासियों में रोष है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे यूट्यूबरों पर सख्त कार्यवाही की जाए जो सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाकर समाज में गलत संदेश दे रहे हैं। साथ ही पुलिस को विकास चौराहे पर नियमित निगरानी रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत