
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर विवादित टिप्पणी का मामला गर्मा गया है। भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। भाकियू मेरठ ने जानीखुर्द थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने वीडियो जारी करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत को आतंकवादी और देशद्रोही बताया है. कहा कि राकेश टिकैत लगातार गलत बयानबाजी करते हैं. उनके बयानों से साफ लगता है कि वह स्लीपर सेल हैं. आतंकवादी मानसिकता के साथ काम करते हैं और चाहे समाज हो या सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं।
भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी का कहना है कि हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत ने व्यापारियों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे हम भी हैरान हैं. राकेश टिकैत व्यापारियों को बेईमान बता रहे हैं और उनका इंतजाम करने की बात कह रहे हैं, जबकि मैं कहना चाहता हूं कि देश का व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी है।
व्यापारी की भूमिका देश की जीडीपी में अहम होती है. इसके साथ ही व्यापारी ही किसान की फसल का मूल्य देता है. किसान की फसल को खरीद कर बाजारों तक पहुंचाता है, तो किसान के लिए व्यापारी तो भगवान की तरह होना चाहिए. जबकि राकेश टिकैत व्यापारियों को लेकर अशोभनीय बात कह रहे हैं. अब भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जानीखुर्द थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित