
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। बिजली विभाग में हो रही संविदा कर्मियों की छंटनी के विरोध में रविवार को श्री राजेन्द्र गिरि स्मारक स्टेडियम में जोरदार धरना-प्रदर्शन हुआ। आंदोलन का यह दूसरा दिन था, जहां गोला, पालिया और मोहम्मदी क्षेत्र के बड़ी संख्या में संविदा कर्मी एकत्र हुए और विभागीय नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि विभाग मनमानी तरीके से कार्यरत संविदा कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रहा है, जिससे सैकड़ों परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जो कर्मचारी पूर्व में कार्यरत रहे हैं, उन्हें पुनः समायोजित किया जाए, न कि बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर भी जताया था विरोध
प्रदर्शन की शुरुआत शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष हुई थी, जहां कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। उसी क्रम में रविवार को पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित श्री राजेन्द्र गिरि स्मारक स्टेडियम में प्रदर्शन जारी रहा।
बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित
धरने का असर स्थानीय विद्युत आपूर्ति पर भी देखने को मिला। गोला, पालिया और मोहम्मदी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। लोगों को गर्मी में बिजली न होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
धरने में बड़ी संख्या में संविदा कर्मी हुए शामिल
रविवार के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विकास कटियार, कलीम बेग, बाबी सिंह, अब्दुल लईक, दीपक वर्मा, अक्षय, जगतपाल, मनमोहन, मोनू गिरि और रवि सिंह समेत बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में सरकार और विभाग से संविदा कर्मियों की छंटनी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
प्रशासन बना रहा चुप्पी
वहीं, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी पूरे मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। कर्मियों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किया जाएगा।
संविदा कर्मियों की चेतावनी – संघर्ष जारी रहेगा
प्रदर्शनकारियों ने चेताया है कि जब तक विभागीय नीति में बदलाव नहीं किया जाता और सभी पुराने कर्मचारियों को काम पर नहीं लौटाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित