PM मोदी 22 मई को बीकानेर से करेंगे 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण

बीकानेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी आगामी 22 मई, गुरुवार काे बीकानेर जिले के दाैरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। बीकानेर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान मोदी देश के 103 स्थान पर रेलवे स्टेशनों का सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़ और गोगामेड़ी स्टेशनों के नए स्वरूप का लोकार्पण किया जाएगा। इन स्टेशनों में यात्रियों के लिए बेहतर वेटिंग एरिया, हाईटेक टिकट काउंटर, कैफेटेरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, साफ-सुथरे टॉयलेट्स, बेहतर रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही इनका डिजाइन स्थानीय कला, इतिहास और संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

ये भी पढ़े – उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किए गए पांच बांग्लादेशी

प्रधानमंत्री के दाैरे की तैयारियाें काे लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां आकर जायजा ले चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर