
- रविवार की सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कर्नल सोफिया कुर्रेसी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
महमूदाबाद-सीतापुर। आपरेशन सिंदूर के तहत पाक पर हुई कार्रवाई का विवरण देने वाली कर्नल सोफिया कुर्रेसी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी पर करने के मामले में महिला आयोग द्वारा भेजे गए पांच नोटिसों के बावजूद जवाब देने के लिए उपस्थित न होने के बाद हरियाणा में महमूदाबाद के दिवंगत राजा के पुत्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनीपत युनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा. अली खान के विरूद्ध राजद्रोह का केस दर्ज करते हुए रविवार की सुबह उन्हें हिरासत में लिया गया है। प्रो. अली खान के हिरासत में लिए जाने की खबर मिलने के बाद महमूदाबाद में पूरा दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
मालूम हो कि पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारीय सेनाओं द्वारा पाक स्थित आतंकी अड्डों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हुई कार्रवाई का व्योरा देने के लिए सेना ने कर्नल सोफिया कुर्रेसी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह को प्रेस वार्ता में भेजा था। प्रेस वार्ता के दौरान कार्रवाई का व्योरा देने के बाद राजा महमूदाबाद के बड़े बेटे, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हरियाणा के सोनीपत के राई में अशोका यूनिवर्सिटी में प्रवक्ता के पद पर तैनात डा. अली खान ने टिप्पणी की थी।
मामले को लेकर हरियाणा की राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया को कई शिकायतीपत्र भेजे गए। शिकायतों का संज्ञान लेकर आयोग की अध्यक्ष हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर प्रो. अली खान पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई थी। पत्र में प्रो. अली खान की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को भारतीय सेना में महिला अफसरों को कमतर आंकने व सांप्रदायिक कलह को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।
राज्य महिला आयोग द्वारा कई नोटिस जारी कर प्रो. अली खान को जवाब देने के लिए प्रस्तुत होने के लिए कहा गया किंतु वे नहीं गए। हरियाणा की राई कोतवाली पुलिस ने प्रो. अली खान के खिलाफ यूध्एस 196(1)बी, 197(1)सी, 152, 199 बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया था। रविवार को हरियाणा पुलिस ने सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। प्रो. अली खान की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद पूरा दिन महमूदाबाद में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा वहीं किले में सन्नाटा पसरा रहा।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित