RR vs PBKS : कौन मारेगा बाज़ी? संजू सैमसन की वापसी से खुश राजस्थान

RR vs PBKS : आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मध्य सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा। जिस तरीके की फॉर्म में इस वक़्त पंजाब किंग्स नजर आ रही है वो निसंदेह राजस्थान से भारी दिखाई दे रही है, पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने खेलते हुए, 1 विकेट के नुकसान पार 122 बनाये थे, हालाँकि उस मैच को तकनिकी खामियों का हवाला देकर रोक दिया गया था, पर जस तरीके का खेल दिल्ली और उनके खिलाडियों ने दिखाया, उनको राजस्थान नजरअंदाज नही करना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स का इनसाइट

चोट की वजह से बीते कई मैच मिस करने वाले संजू सैमसन फिट होकर वापस आ चुके है, ऐसे में कप्तानी रियान पराग की जगह संजू करते ही दिखाई पड़ेंगे, जोफ्रे आर्चर ने आखिरी मैच के लिए वापसी न करने का फैसला किया है जिसके बाद पहले से स्ट्रगल कर रही RR की बॉलिंग यूनिट के और भी मुश्किल खड़ी होने वाली है, बीते मैच में कप्तान रियान पराग ने अच्छी पारी खेली थी और वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। वैभव इस सीजन सबसे तेज आईपीएल शतक लगा चुके है।

पंजाब किंग्स का इनसाइट

बीते मैच में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने 122 रनों धमाकेदार साझेदारी की थी , तो वहीँ श्रेयस अय्यर भी अच्छी फॉर्म में दिखाई पद रहे है। बॉलिंग यूनिट की कमान अर्शदीप सिंह, मार्को येंसन और युजवेंद्र चहल ने संभाल रखी है। चोट के चलते ग्लेन मैक्सवेल पूरी सीजन से पहले ही बाहर हो चुके है, हालाँकि मैक्सवेल के होने और न होने से कोई ख़ास फ़र्क़ पड़ा भी नहीं है।

संभावित XII: संजू सैमसन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, वानिंदु हसरंगा,शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी/क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय ।

संभावित 11 : श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), प्रियांश आर्य, मिच ओवेन, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्यांश शेज, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/

Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/

ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर