लखनऊ : महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या, भांजी और उसका प्रेमी हिरासत में

लखनऊ। राजधानी के चिनहट में शनिवार देर रात सेमरा निवासी ऑडिट भवन कर्मचारी ऊषा (45) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जानकारी मिली तो डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार और इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए है।

उषा के भाई ने भांजी पर प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उषा के भाई रवि के मुताबिक, उषा ऑडिट भवन में हाउसकीपिंग का काम करती थीं। रविवार देर रात 16 वर्षीय भांजी ने उन्हें कॉल करके मां की हत्या होने की बात बताई। यह सुनकर वह आनन-फानन बहन के घर पहुंचे और देखा कि ऊषा का शव बेड पर पड़ा था। उनका गला रेता गया था। आसपास खून बिखरा पड़ा था। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दीरवि ने आगे बताया कि भांजी का पड़ोसी शाहिद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।

वर्ष 2024 में शाहिद भांजी को अपने साथ भगा ले गया था। ऊषा ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने भांजी को सकुशल खोज निकाला था। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया थाजेल से छूटने के बाद से प्रेमी शाहिद लगातार ऊषा को उनकी हत्या करने की धमकी दे रहा था। अब भांजी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी है।

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि भाई रवि की तहरीर पर ऊषा की बेटी और शाहिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें