कानपुर : सजेती में किसान की पेंचकश से गोदकर हत्या: मूंग के खेत में पड़ा मिला शव

, देर शाम ट्यूबव्वेल में लेटने गया था, फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जुटाए साक्ष्य
Kanpur : घाटमपुर के सजेती में युवक की पेंचकश से हत्याकर शव मूंग के खेत में हत्यारे फेंक कर भाग निकले है। सूचना मिलते ही सजेती पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर जांच की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।


सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय धर्मेंद्र सचान उर्फ कुररी पुत्र स्व रामस्वरूप अविवाहित था। शनिवार देर शाम युवक अपने खेत में स्थित नलकूप में लेटने के लिए गया था। रविवार को जब युवक घर वापस नहीं लौटा। तो परिजन खेत पहुंचे तो नलकूप के पास स्थित गांव निवासी मदन सचान के मूंग के खेत में युवक का शव खून से सना पड़ा हुआ देख परिजन दंग रह गए। परिजनो ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। घटनाथल पर पहुंची फोरेंसिक टीम के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड ने लगभग पांच खेत दूर तक गया। इसके बाद घूमकर वापस लौट आया। इसके बाद डॉग नलकूप की ओर गया। पुलिस अनुमान लगा रही है, कि हत्यारे पहले नलकूप में आए होंगे। किसी बात को लेकर हुए विवाद में युवक की पेंचकश से गोदकर हत्या कर भाग निकले है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

युवक के पीठ पर चोंट के निशान मिले

फोरेंसिक टीम को जांच पड़ताल में मृतक युवक धर्मेंद्र सचान उर्फ कुररी के पीठ पर ईंट पत्थर से वार करने व रगड़ के निशान मिले है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है, युवक ने खुद को बचाने की कोशिश की होगी। जिससे हत्यारे ने पहले पीठ पर ईंट से वार किया। फिर सीने पर पेंचकश से वारकर हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर