फतेहपुर : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 53.20 लाख का लगा जुर्माना

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद में अवैध खनन और परिवहन पर पूर्व में बड़ी कार्यवाहियां हुई लेकिन अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह लगाम नहीं लगा। दैनिक भास्कर अखबार में 15 मई को प्रकाशित खबर “अवैध खनन जारी है नियम कानून ठेंगे पर” का संज्ञान लेकर एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने संयुक्त टीम को जांच के लिए निर्देशित किया था। एडीएम के निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कई खदानों में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में अवैध खनन मिलने पर जिले के चार पट्टेधारकों पर 53.20 लाख का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही टीम ने पट्टेधारकों को अवैध खनन न करने की कड़ी चेतावनी दी है।


बता दें कि जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही की है। राजस्व और खनिज की संयुक्त टीम ने ललौली थाना क्षेत्र की कोर्रा कंपोजिट टू के पट्टेधारक पर 19 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है जबकि अढ़ावल 10 के पट्टेधारक मनोज पांडे पर 12 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है जबकि ओती के पट्टेधारक संजय पांडे पर 5 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

वहीं मझगवा खदान पर 15 लाख 60 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। खनिज विभाग ने इसके अलावा नोटिस भी जारी की है। टीम ने सभी पट्टेधारकों को कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में अवैध खनन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है, पट्टेधारकों को सख्ती से निर्देशित किया गया है अगर बार बार अवैध खनन मिलेगा तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर