डूंगरपुर हादसा : शादी से लौट रहे परिवार पर पलटा ट्रक, 4 की मौत, 8 घायल

डूंगरपुर, राजस्थान। डूंगरपुर हादसा : जिले के सावला थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार की जीप गांव के बस स्टैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सावला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के अनुसार हादसा रात लगभग 11:30 बजे हुआ जब एक सवारी जीप (क्रूजर) पिंडावल हिलावड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जीप में सवार कुछ लोग घायल हो गए थे, जिन्हें देखने और मदद के लिए आसपास के लोग जमा हो गए। उसी दौरान एक तेज़ रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर मौके पर पलट गया। ट्रक ने न केवल जीप और वहां खड़े लोगों को कुचल दिया, बल्कि पास खड़ी एंबुलेंस को भी अपनी चपेट में ले लिया।

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रक के नीचे तीन बाइक और कई लोग दब गए। एक बिजली का पोल टूटने से तार भी सड़क पर गिर गए। राहत और बचाव कार्य में बाधा आने के कारण दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। रविवार तड़के लगभग 3:30 बजे तक क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाकर दबे हुए लोगों और वाहनों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान बाड़ीगामा बड़ी गांव के लवजी पाटीदार, डायालाल पाटीदार, सविता पाटीदार और भावेश पाटीदार के रूप में हुई है।

बताया गया कि लवजी पाटीदार की दोहिती की शादी थी और पूरा परिवार समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सागवाड़ा के डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर