अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को BMC ने दिया शो कॉज नोटिस, जानिए क्या है वजह

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एक शो कॉज नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एरंगल गांव में कथित रूप से किए गए अवैध निर्माण को लेकर जारी किया गया है। BMC ने यह नोटिस 10 मई को जारी किया है और इसमें विभिन्न धाराओं के तहत अवैध निर्माण का हवाला दिया गया है।

बीएमसी का आरोप है कि मिथुन चक्रवर्ती ने बिना अनुमति के ग्राउंड-प्लस-मेज़नाइन फ्लोर वाले दो संरचनाओं का निर्माण किया है, जिनमें से एक ग्राउंड फ्लोर का ढांचा और तीन अस्थायी 10×10 की यूनिट्स भी बनाई गई हैं। इन यूनिट्स में ईंट, लकड़ी की पट्टियां, कांच की दीवारें और एसी शीट्स की छतें इस्तेमाल की गई हैं, जो नियमों का उल्लंघन है। बीएमसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मिथुन चक्रवर्ती का संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो उनके खिलाफ धारा 475A के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अवैध ढांचों को तोड़ा जाएगा।

मिथुन चक्रवर्ती ने इस आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि उनके पास कोई अवैध निर्माण नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि इस नोटिस के संबंध में उन्हें जानकारी मिली है कि कई अन्य व्यक्तियों को भी नोटिस भेजा गया है और वे अपना जवाब भेज रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता नदीम शेख ने इस मामले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि जब हाल ही में 24 अवैध ढांचों को तोड़ा गया, तब मिथुन चक्रवर्ती के ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई थी। बीएमसी का कहना है कि मई के अंत तक एरंगल और आसपास के इलाकों में कुल 101 अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले भी मिथुन चक्रवर्ती को इस तरह का नोटिस मिल चुका है। वर्ष 2011 में भी बीएमसी ने उनके खिलाफ इसी तरह का नोटिस जारी किया था। इस बार भी उनके खिलाफ कार्रवाई की आशंका व्यक्त की जा रही है, वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी बेगुनाही का दावा किया है और जवाब देने की तैयारी में हैं।


यह भी पढ़े : ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर