जालौन : काजल गार्डन में हाईटेंशन लाइन से टकराई वीडियो क्रेन, बड़ा हादसा टला

जालौन। चुर्खी रोड स्थित काजल गार्डन विवाह घर में बीती रात एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार्यक्रम में इस्तेमाल की जा रही वीडियो क्रेन अचानक ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे कुछ ही पल के लिए अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 2 बजे की है, जब विवाह समारोह में एक वीडियो क्रेन का प्रयोग हो रहा था। इसी दौरान क्रेन का ऊपरी हिस्सा बिजली की सक्रिय लाइन से टकरा गया और तारों में फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टकराव के बाद तारों से चिंगारियां और धुआं निकलने लगा। बावजूद इसके, करीब एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति चालू रही, जिससे आयोजन में मौजूद लोगों की जान पर खतरा मंडराता रहा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग को समय पर सूचना दी गई, लेकिन बिजली काटने में देर हुई। देर से सही, बिजली आपूर्ति रोकी गई और हालात काबू में आए। इस घटना में विवाह घर संचालक को लाखों रुपये के नुकसान की भी बात कही जा रही है।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह लापरवाही किसकी है? क्या विवाह घर के संचालक की, जिसने ऐसी जोखिमभरी स्थिति में क्रेन का उपयोग किया, या फिर बिजली विभाग और प्रशासन की, जिन्होंने इस गार्डन को ऐसी जगह संचालन की अनुमति दी, जहां से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है?

यह भी पढ़े : ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर