
ईसानगर, लखीमपुर खीरी। जनपद के खमरिया थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर स्थित शारदा नदी पर बने ऐरा पुल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क के किनारे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रेहरिया निवासी 30 वर्षीय बबलू पुत्र मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। बबलू शनिवार रात किसी कार्य से बाइक द्वारा जा रहा था, तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो भी असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।
वहीं, हादसे के बाद बोलेरो सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है, जबकि बोलेरो और बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया है।
बबलू की असमय मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर