लखनऊ में पीने का पानी गंदा! बोतल में दूषित पेयजल लेकर सड़क पर निकले स्थानीय, दो घंटे तक किया प्रदर्शन

लखनऊ। नगर निगम जोन आठ के शारदा नगर योजना रजनीखंड में सौंदर्यकरण के दौरान पाइप लाइने फट गई और लोगों के घरों में पानी गंदा सप्लाई होने लगा। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने शनिवार सुबह अपने हाथों में दूषित जल से भरा बोतल ले सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जोनल अधिकारी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।

लोगों का कहना था ठेकेदारों ने चारों तरफ से नाले तोड़फोड़ दिए है मलबा सड़कों पर बिखर पड़ा है उनके घरों में कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है जिसे जानवर भी न पिए । जिससे लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो चुका है। इस प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निवासियों ने करीब दो घंटे तक सड़क भी जाम कर दिया था जिसके बाद फोन पर ही नगर आयुक्त को इस प्रदर्शन की जानकारी दी गई।

नगर आयुक्त ने जल्द इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और प्रदर्शन को समाप्त किए। प्रदर्शन के दौरान अनुज शुक्ला, चुनमुन शुक्ला, दीपक अग्रवाल, नीतू गुप्ता, राजकुमार, शिमला मिश्रा, रिंकी पटेल, विजय लक्ष्मी सिंह, मंजु कश्यप, सुनीता शुक्ला, महेंद्र गौतम, आशीष द्विवेदी, अंकुर आनंद सहित कई लोग शामिल हुए।

मामले में नगर निगम जोन आठ जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि रजनीखंड में सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है जिसके चलते नालों का तोड़फोड़ किया गया है। जिससे पानी की यह समस्या उत्पन्न हुई है जिस पर त्वरित कार्रवाई कर लोगो को इस दूषित जल सप्लाई की समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर