Meerut: भाजपा नेताओं पर चले देशद्रोह का मुकदमा: आप प्रवक्ता


Meerut: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कंकरखेड़ा में मेरठ-शामली रोड पर बने फ्लाईओवर पर प्रदर्शन किया। “पीओके का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा” लिखा बैनर फ्लाईओवर से नीचे लटकाया। इसके बाद जमकर नारेबाजी की गई। अंकुश चौधरी ने कहा कि पहलगाम में हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर उजाड़ने वाले खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट कब उतारा जाएगा?


आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि “भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर अपनी वीरता और पराक्रम का परिचय दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस दबाव में युद्ध विराम का फैसला लिया, जिससे पीओके को वापस लेने का सुनहरा अवसर गंवा दिया गया। यह निर्णय देश के लिए स्तब्धकारी और दुखद है।” उन्होंने आगे कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कह रहे हैं मेने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराई, ट्रेड वॉर की धमकी दी, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं।

यह देश के साथ विश्वासघात है। अंकुश चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं। उन्होंने मांग की कि भारतीय सेना का अपमान करने वाले भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। हमारा प्रदर्शन केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ जनाक्रोश को उजागर करना है। तमाम देशवासी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉक्टर फुरकान त्यागी, माइनॉरिटी विंग प्रदेश महासचिव गुरविंदर सिंह, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव तरीकत पवार, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, जिला सचिव गजेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, सरधना विधानसभा अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, रियाजुद्दीन अल्वी, शहजाद मंसूरी, शहजाद पठान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है