
Jalaun: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में छब्बीस निर्दोष पर्यटकों की हत्या और बेटियों की मांग के उजड़े सिंदूर की भरपाई तो कभी नहीं हो सकती है लेकिन जिस तरह से देश की पराक्रमी सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत घर में घुसकर पाकिस्तान को जो सबक सिखाया है उसकी सफलता का जश्न पूरा देश मना रहा है। इसी के तहत शनिवार को सुबह टाउन हॉल से विशाल भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। सदर विधायक गोरी शंकर वर्मा की अगुवाई में यह यात्रा निकाली गई।

सदर विधायक गोरी शंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। मुख्य चौराहों से होते हुए अम्बेडकर चौराहे से होते हुए जिला परिषद पर समाप्त हुई। यहां एक संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुं पूर्व सांसद भानु प्रताप वर्मा ने कहा, आतंकियों की नापाक हरकत से पहलगाम में जिन बेटियों की मांग का सिंदूर उजाड़ा गया उससे पूरा देश गुस्से से उबल रहा था। पीएम मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की पराक्रमी जल, थल और वायु सेना ने जिस तरह से घर में घुसकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर बेटियों के उजड़े सिंदूर का बदला लिया है। सेना की इस कार्रवाई से देशवासियों के कलेजे को निश्चित रूप थोड़ी ठंडक जरूर मिली होगी। भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए ही यह भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

सदर विधायक गोरी शंकर वर्मा ने बताया कि भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की खास बात यह रही कि भाजपा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों एवं सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। जोश से लबरेज हाथों में तिरंगा थामे सैकड़ों बच्चे महिलाएं और ग्रामीण भारत माता की जय तथा वंदेमातरम के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। इस दौरान पूर्व सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा,सदर विधायक गोरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, पुनीत मित्तल,कैलाश बाबू, रामबाबू सिंह, जयप्रकाश गौतम, मनोज कुमार, आदि भाजपा कार्यकर्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :
डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/