Jhansi: रिटायर्ड पुलिस स्टेनो की ट्रेन से कटकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

Jhansi: शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। झांसी पुलिस विभाग से हाल ही में रिटायर हुए स्टेनो ने रेलवे ट्रैक पर जान दे दी। मृतक की पहचान नईम मंसूरी के रूप में हुई है, जो एसपी ग्रामीण कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पहले ही वे सेवानिवृत्त हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम नईम मंसूरी रोज़ की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। काफी तलाश करने के बाद रात में सूचना मिली कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपाल रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की कटी हुई लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की, तो वह नईम मंसूरी निकले।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

परिजनों ने बताया कि नईम मंसूरी स्वभाव से बेहद शांत और मिलनसार व्यक्ति थे। रिटायरमेंट के बाद वह सामान्य दिनचर्या में व्यस्त रहते थे और कभी कोई मानसिक तनाव जैसी बात सामने नहीं आई थी।

ये भी पढ़ें :

डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है