
Sitapur: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति ने घर के बाहर छप्पर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के ग्राम कबिलाबाद मजरा कोटरा निवासी सुरेश आयु लगभग 50 वर्ष पुत्र सोबरन ने शनिवार की सुबह घर के बाहर छप्पर के नीचे एक रस्सी से लटक कर फांसी लगा ली।
ग्रामीणों की माने तो मृतक सुरेश अपनी पेट की बीमारी से काफी परेशान रहता था इसी बात को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विकलांग भी है। उधर सूचना पाकर हल्का इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :
डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/