
जालौन। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 80 वर्षीय वृद्ध की छत से गिरकर मौत हो गई। वृद्ध की पहचान कृष्णा उर्फ ऊदल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह रात में लघुशंका के लिए उठे थे, तभी अंधेरे में पैर फिसल गया और वह छत से नीचे जा गिरे। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद उनकी पत्नी की हालत भी बिगड़ गई है। दंपती पूरी तरह से बेसहारा हैं और घर में कोई अन्य सदस्य नहीं है। वहीं ऐसे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए वृद्ध के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई।
इस घटना को लेकर कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की अभी तक थाने पर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है वहीं बताया गया है की वृद्ध व्यक्ति होने के कारण गांव के लोगों ने एक जुट होकर मृत व्यक्ति का बिना पोस्टमार्टम करये अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : बरेली : पहले रिश्वतखोरी फिर महिला कर्मियों से चैट, ‘गुड मॉर्निंग’ से शुरू होकर ‘लव यू’ तक पहुंची बात