Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, 90 मीटर बैरियर पार करने वाले पहले भारतीय बने

Neeraj Chopra: भारतीय जेवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में 90 मीटर बैरिय पार करने वाले पहले भारतीय बन गए है। दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर भला फेंककर ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ाने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालाँकि इसके बावजूद दोहा डायमंड लीग उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर लम्बा थ्रो फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया है।
तीसरे स्थान पर ग्रेनेडा के दो बार के वर्ल्ड चैम्प‍ियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स रहे, उन्होंने 84.65 मीटर दूर भाला फेंका।

नीरज चोपड़ा द्वारा फेंका गया 90.23 मीटर का थ्रो उनके करियर का सबसे बेस्ट थ्रो है। नीरज 90 मीटर से ज्यादा थ्रो करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे एथलीट बन गए हैं। नीरज ने इससे पहले 90 मीटर बैरियर के आस पास थ्रो फेंका था पर बैरियर पार करने में असफल रहे थे। इससे पहले उनका नेशनल रिकॉर्ड 89.94 मीटर का था।

नीरज के थ्रो

फर्स्ट राउंड – 88.44 मीटर
सेकेंड राउंड- फाउल
थर्ड राउंड- 90.23 मीटर
फोर्थ राउंड- 80.56 मीटर
फिफ्थ राउंड- फाउल
सिक्स्थ राउंड- 88.20 मीटर

2018 में नीरज ने पहली बार दोहा डायमंड लीग में कदम रखा था और चौथे स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद 2023 में पहला स्थान और 2024 में दूसरा स्थान हासिल किया था, और 2025 में भी दूसरे स्थान पर रहे है।

ये भी पढ़ें :

डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है