
लखनऊ। केंद्र सरकार के अमेरिका के दबाव में युद्ध विराम और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को वापस लेने के मौके को गंवाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्देश पर हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
शनिवार को राजधानी लखनऊ के निशातगंज में आयोजित इस प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से निकले। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला अध्यक्ष लखनऊ इरम रिजवी को बिना किसी कारण बताए हाउस अरेस्ट कर लिया गया, साथ ही कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से पहले ही रोक लिया। पुलिस की इन कोशिशों के बावजूद कार्यकर्ता अपने अधिकार के समर्थन में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने में सफल रहे और नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

संजय सिंह ने जिला अध्यक्ष इरम रिजवी की हाउस अरेस्ट और प्रदर्शन को विफल करने के प्रयासों की तीखी निंदा की। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “आप लखनऊ की जिला अध्यक्ष इरम रिज़वी के हाथ में पोस्टर है जिसमें लिखा है-भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, POK वापस लो।” साथ ही उन्होंने सवाल किया कि पुलिस भारी संख्या में महिला नेता को क्यों पकड़ने पहुंची, जबकि हत्यारों को पकड़ने में पुलिस असमर्थ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा, “क्या ये पुलिसवाले आपकी अनुमति से एक महिला के घर में घुसकर बैठे हैं?”
वहीं, प्रदेश के वर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहलगाम में हमारी बहनों और बेटियों के सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों को कब मारा जाएगा। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी और पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को सेना ने नष्ट कर दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के दबाव में सेना को युद्ध विराम का आदेश दे दिया और POK वापस लेने का मौका भी गंवा दिया। उनका मानना है कि सरकार के इस फैसले से पूरा देश स्तब्ध और दुखी है।

संपूर्ण प्रदर्शन में मुख्य रूप से दिनेश सिंह पटेल, अधिवक्ता विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, तिरंगा शाखा प्रमुख जनक प्रसाद, रानी कुमारी, ज्ञान सिंह कुशवाह, बलराम साहनी, संजय मौर्या, धीरज शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए देशभक्ति का जज़्बा दिखाया और सेना के सम्मान में नारेबाजी की।
यह भी पढ़े : बरेली : पहले रिश्वतखोरी फिर महिला कर्मियों से चैट, ‘गुड मॉर्निंग’ से शुरू होकर ‘लव यू’ तक पहुंची बात