
लखनऊ। उत्तर प्रदेश STF ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई में अपमिश्रित जहरीली शराब बनाने के लिए आवश्यक रेक्टिफाइड स्पिरिट (ENA) की सप्लाई कर रहे अंतरराज्यीय गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान STF ने अभियुक्तों के पास से रेक्टिफाइड स्पिरिट, प्लास्टिक के केन में पमीश्रित शराब, तीन चार पहिया वाहन, और 7 बोर में कांच की खाली बोतलें बरामद की हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से तीन को बिजनौर जिले से और एक को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुखविंदर सिंह, गुड्डू, रामसिंह और सुनील कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में रेक्टिफाइड स्पिरिट और शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं।

एसटीएफ की टीम ने बताया कि यह गैंग जहरीली शराब की आपूर्ति विभिन्न इलाकों में कर रहा था, जो लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए खतरा बन चुका था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और उनका आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
यह भी पढ़े : बरेली : पहले रिश्वतखोरी फिर महिला कर्मियों से चैट, ‘गुड मॉर्निंग’ से शुरू होकर ‘लव यू’ तक पहुंची बात