
हरदोई। किराए के मकान में रह रहे युवक का शव बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला, सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ की है।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जिले में अल्लाहगंज के रहने वाले प्रद्युम्न सिंह रघुनाथपुर जलालाबाद के रहने वाला था और बेसिक शिक्षा विभाग में खण्ड शिक्षा अधिकारी का वाहन चलाता था। प्रदुम्न जिले के बरखेरा गांव में सोनपाल के मकान में किराए पर रह रहा था।
शुक्रवार की रात को मकान मालिक ने बहुत देर से कमरे का दरवाजा बंद होने के कारण जब आवाज दी और खोलने का प्रयास किया तो कोई जवाब नही मिला। मकान मालिक द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि तो चालक का शव कमरे में पंखे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला।
उपस्थित पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना दर्ज कर जांच आरंभ की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए टीम गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : बरेली : पहले रिश्वतखोरी फिर महिला कर्मियों से चैट, ‘गुड मॉर्निंग’ से शुरू होकर ‘लव यू’ तक पहुंची बात
Ramgopal’s Remark on Vyomika Singh: सार्वजनिक माफी मांगे रामगोपाल: रालोद