बरेली। बिजली विभाग को मानो विवादों में घिरना रास आने लगा है। कभी खुलेआम रिश्वत लेते अधिकारी वायरल होते हैं, तो कभी विभाग की फाइलें घूस के वजन से दब जाती हैं। अब ताजा मामला और भी शर्मनाक है- विभाग के एक अधिशासी अभियंता पर कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों को अभद्र व आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगा है। जिससे विभाग की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। महिला कंप्यूटर ऑपरेटरों को भेजे गए आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज और इमोजी ने विभाग की नैतिकता पर करारा तमाचा जड़ा है।
- रिश्वतखोरी के बाद अब रंगीन मिजाजी में घिरे अधिशासी अभियंता,
- महिला कर्मियों को भेजे ‘दिल’ और ‘लव यू’ वाले मैसेज,
- विभाग में मचा हड़कंप अभियंता से साधा संपर्क नहीं उठी कॉल
पहले रिश्वत, फिर महिला कर्मियों को भेजे ‘लव यू’ वाला इमोजी
कुछ दिन पहले अधिशासी अभियंता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह खुलेआम 500-500 की दो गड्डियां लेते दिखाई दे रहे थे। सूत्रों की मानें तो सफाई में उन्होंने इसे “गुरुजी के अनुष्ठान का चढ़ावा” बताया, मगर जनसामान्य ने इसे मज़ाक में उड़ा दिया। अब एक नई शर्मनाक करतूत ने विभाग की साख को और नीचे गिरा दिया है।
‘गुड मॉर्निंग’ से शुरू हुई चैट, ‘मिस यू’ और दिल तक पहुंची बात
जानकारी के अनुसार, अभियंता महिला कंप्यूटर ऑपरेटरों को रोजाना ‘गुड मॉर्निंग’ और ‘गुड इवनिंग’ करते करते महिला को भी मैसेज भेजने की जिद पर अड़ गए। उसके बाद स्वयं ‘लव यू’, ‘मिस यू’, भेजकर अपने दिल की बेचैनी बयान करने लगे इमोजी भेजकर। यह सब सरकारी कार्यालय के भीतर घटित हो रहा था, जिससे कर्मचारी मानसिक दबाव में थीं।
व्हाट्सएप चैट ने खोली पोल
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब अभियंता कार्यालय में व्हाट्सएप खुला छोड़कर बाहर चले गए। उसी दौरान किसी ने स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर दिए। इनमें अशोभनीय भाषा और निजी संदेश साफ देखे जा सकते हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित महिला कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता से लिखित शिकायत की थी, मगर हमेशा की तरह विभाग ने इसे रफादफा करने की कोशिश की। जांच के नाम पर फाइल तो खोली गई, लेकिन कुछ ही दिनों में मामला छोटी सी भूल समझ कर रफा दफा कर दिया। अब सवाल उठता है कि क्या बिजली विभाग ही ऐसे अधिकारियों को बचाने में जुटा है?
शासन ने तलब की रिपोर्ट तो विभाग को आया होश
चैट वायरल होते ही विभाग में खलबली मच गई है। आनन-फानन में अधिशासी अभियंता से जवाब तलब किया गया है और शासन ने भी मामले की रिपोर्ट मांगी है। अब विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, मगर यह देखना बाकी है कि क्या कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी पहले की तरह दबा दिया जाएगा।
हालांकि भास्कर टीम की ओर से इस मामले में जब अभियंता से संपर्क करने के लिये उनके नंबर पर कॉल की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
यह भी पढ़े : आधी रात को मुनीर ने किया था पाक पीएम शरीफ को फोन, कहा- ‘हमला हो गया…’