महारजगंज : ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिखाई हरी झंडी

महाराजगंज। जिले में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम और बलिदान को सम्मानित करना था। इस भव्य यात्रा को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सदर ब्लॉक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, युवाओं, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोषों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। लोगों के चेहरों पर देशभक्ति का उत्साह साफ झलक रहा था।

इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने देश की सेवा में जीवन समर्पित करने वाले रिटायर्ड फौजियों को शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सैनिकों का योगदान देश के लिए सर्वोच्च है और हम सबका कर्तव्य है कि हम उनके त्याग को हमेशा याद रखें।

तिरंगा यात्रा में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय समेत जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में आम लोग शामिल हुए। पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

यह आयोजन न केवल भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने का प्रतीक बना, बल्कि लोगों के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना को और सुदृढ़ करने वाला अवसर भी साबित हुआ। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ याद करते हुए यह यात्रा देश की एकता और अखंडता का सशक्त संदेश दे गई।

यह भी पढ़े : मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार : 12 साल पहले भारत में घुसे थे, 5 माह से दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे काम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है