
मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
मुंबई एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई एयरपोर्ट पुलिस को प्राप्त ईमेल के माध्यम से यह चेतावनी दी गई है, जिसमें दावा किया गया है कि दोनों स्थानों को बम विस्फोट से उड़ाया जाएगा।
मेल पर अफजल गुरू को फांसी देने से नाराजगी का हवाला
धमकी भरे ईमेल में आतंकवादी नेता अफजल गुरू और शैवक्कू शंकर को “अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी दिए जाने” का हवाला देते हुए यह धमकी दी गई है। पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसकी पहचान व उसके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी संबंधित स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी है और जांच जारी है। पुलिस ने आम जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
यह भी पढ़े : आधी रात को मुनीर ने किया था पाक पीएम शरीफ को फोन, कहा- ‘हमला हो गया…’