
उरई, जालौन। कदौरा क्षेत्र में बरही-कदौरा हाइवे पर शुक्रवार की देर रात फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया। अंधेरे में खड़े बालू से लदे ट्रक से बाइक सवार युवक टकरा गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। युवक की हालत मरणासन्न थी और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा रहा।
राहगीरों में शामिल परौसा निवासी वीरेंद्र व अन्य लोगों की नजर घायल युवक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल भिजवाया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बचाई जा सकी।
गौरतलब है कि इसी स्थान पर एक दिन पहले भी इसी तरह का हादसा हो चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हाइवे पर खड़े खराब ट्रक और मिट्टी के ट्रैक्टर आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं।
राहगीरों का कहना है कि बरही से कदौरा के बीच यह मार्ग अब जानलेवा बन चुका है। बालू और मिट्टी से लदे भारी वाहन गलत साइड में चलते हैं और सड़क किनारे खराब होकर खड़े रहते हैं, जिससे अचानक सामने आने पर दोपहिया वाहन चालक नियंत्रण खो बैठते हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाइवे पर रात्रि में वाहनों के लिए चेतावनी संकेतक, स्ट्रीट लाइट और ट्रकों की नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
यह भी पढ़े : मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार : 12 साल पहले भारत में घुसे थे, 5 माह से दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे काम