
जालौन। एट नगर के कोंच मोड़ पर रखा ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जला। देर रात ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके की बिजली गुल हो गई, जिसके बाद में स्थानीय लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर का तेल रिसाव होने के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। जिससे इलाके की बिजली गुल हो गई। रात भर स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बिजली विभाग की लापरवाही कहीं जाए या फिर अनदेखी, कहीं न कहीं बड़ा सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। घटना के बाद से इलाके के लोगों में बिजली विभाग को लेकर नाराजगी देखनें को मिली है।
यह भी पढ़े : मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार : 12 साल पहले भारत में घुसे थे, 5 माह से दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे काम