
देहरादून। आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम ने दरोगा की अलमारी से साढ़े तीन लाख रुपये नकद बरामद किए हैं, जिसे उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर न दे पाने के कारण सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार के दौरान की गई तलाशी में यह रकम मिली, जब विजिलेंस ने उनके खिलाफ जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में मुकदमा हटाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।
विजिलेंस के अनुसार, देवेश खुगशाल ने तीन लोगों से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। उनके पास से मिली रकम साढ़े तीन लाख रुपये की कैश है, जो उनके अलमारी में रखी गई थी। इस संबंध में उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाया। उनके पास से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
यह कार्रवाई तब हुई जब देवेश खुगशाल का हाल ही में पर्वतीय जिले में तबादला हुआ था, लेकिन उनके तबादले को कुछ अन्य दारोगाओं ने जुगाड़ कर रोक दिया था। इससे पहले, वह नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की बाईपास चौकी और लालतप्पड़ चौकी में तैनात रहे हैं। अब इस घटना के बाद पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का भी तबादला कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार : 12 साल पहले भारत में घुसे थे, 5 माह से दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे काम