
Lucknow : परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर जं के पुरानी पिट लाइन संख्या पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते 19 मई से 4 दिसम्बर तक दो जोड़ी विशेष एवं एक जोड़ी नियमित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं तीन जोड़ी ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन किया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार गोरखपुर से 22 मई से 4 दिसम्बर तक चलने वाली 05057 गोरखपुर.दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। दिल्ली से 23 मई से 5 दिसम्बर तक चलने वाली 05058 दिल्ली.गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 23 मई से 28 नवम्बर तक चलने वाली 05053 गोरखपुर.बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। बांद्रा टर्मिनस से 24 मई से 29 नवम्बर तक चलने वाली 05054 बांद्रा टर्मिनस.गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 19 मई से 04 दिसम्बर तक चलने वाली 15080,15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। दादर से 17 मई से 02 दिसम्बर तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ जं पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ.गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 19 मई से 4 दिसम्बर तक चलने वाली 01028 गोरखपुर.दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ जं से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी। बांद्रा टर्मिनस से 18 मई से 30 नवम्बर तक चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बलरामपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बलरामपुर-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 20 मई से 02 दिसम्बर तक चलने वाली 22922 गोरखपुर.बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बलरामपुर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर.बलरामपुर के बीच निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 19 मई से 01 दिसम्बर तक चलने वाली 15031 गोरखपुर-लखनऊ जं एक्सप्रेस लखनऊ जं के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
यह गाड़ी गोमती नगर-लखनऊ जं के बीच निरस्त रहेगी। लखनऊ जं से 19 मई से 01 दिसम्बर तक चलने वाली 15032 लखनऊ जं-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी लखनऊ जं.गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह से उत्तर रेलवे के दिल्ली-अम्बाला कैंट खण्ड के मध्य करनाल स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल की कमीशनिंग के चलते यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
अमृतसर से 20 मई को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, अमृतसर से 90 मिनट विलम्ब से पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। अमृतसर से 21 मई को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी, अमृतसर से 105 मिनट विलम्ब से पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। अमृतसर से 21 मई को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट.सहारनपुर-मेरठ सिटी.खुर्जा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद गाड़ी का ठहराव करनाल, पानीपत, सोनीपत,
बादली, आदर्श नगर दिल्ली,सब्जी मंडी एवं दिल्ली स्टेशनों पर नही रहेगा।
यह भी पढ़े :
लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/