
Bareilly : दमखोदा ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत पैगा में वर्षों से चली आ रही परंपरा को जीवित रखते हुए इस वर्ष भी बेरी वाले मियां के उर्स-मेले का आयोजन बेहद धूमधाम और आपसी सौहार्द के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की खास बात रही कि इसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया, जो समाज में भाईचारे और धार्मिक सौहार्द के मजबूत संदेश के रूप में देखा गया।
गुरुवार को आयोजित इस ऐतिहासिक उर्स का उद्घाटन बहेड़ी नगर अध्यक्ष भाजपा सुनील रस्तोगी और जिला पंचायत सदस्य सूर्य कुर्मी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर समस्त समुदाय के लोग, विशेषकर मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, युवाओं और बच्चों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और शांति एवं प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर हर वर्ग, हर धर्म, हर समुदाय को साथ लेकर चलने का संकल्प है। हमारी सरकार हर उस प्रयास को समर्थन देती है, जिससे सामाजिक समरसता को बल मिलता हो।”राजनीति में अक्सर धर्म और जाति को लेकर मतभेदों की बात की जाती है, लेकिन पैगा गांव में आयोजित उर्स इस बात का प्रमाण है कि जब नेता अपने दायित्व को धर्म और राजनीति से ऊपर रखकर निभाते हैं, तो समाज में नई मिसालें कायम होती हैं।
सूर्य कुर्मी ने अपने संबोधन में कहा, “आप लोगों का गांव बहुत ही शांतिप्रिय और जागरूक है। कृपया किसी भी भड़काऊ बात या अफवाह में न आएं। उर्स एक धार्मिक आयोजन जरूर है, लेकिन यह सबसे बढ़कर मानवता और भाईचारे का प्रतीक है।”बेरी वाले मियां के उर्स-मेले का आयोजन केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का उत्सव बन चुका है। इस आयोजन में हर जाति-धर्म के लोग मिल-जुलकर तैयारियां करते हैं। इस बार भी गांव के प्रधान रियाज अहमद ने गांव के कई सम्मानित नागरिकों ने आयोजन को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. अनिल रस्तोगी, अख्तर अली, अंगद रस्तोगी, काकू रस्तोगी, अनुज रस्तोगी, मोहम्मद आकिल, मोहम्मद तफसीर, मोहम्मद असलम गुल, मोहम्मद बाबू मंसूरी, नसीब गुड्डू, अंसार अहमद, नौशाद, हबीब, कलीम आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :
लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/