Moradabad: भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने पुलिस को दी तहरीर

Moradabad: थाना सिविल लाइन के क्षेत्र एमडीए कालोनी निवासी युवती द्वारा सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता और इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना को शिकायत करते हुए बताया कि अगवानपुर के मौजूदा सत्ता दल के नेता व सभासद अमन वर्मा द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया है।

पीड़ित युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया हैं और आरोपी अगवानपुर नगर पंचायत के भाजपा सभासद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। पीड़िता का आरोप है सभासद पिछले एक साल से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ सबंध बना रहा था। जब उसने शादी के लिए दबाब बनाया तब आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि अगवानपुर नगर पंचायत से भाजपा सभासद अमन वर्मा और युवती के बीच चल रहे प्रेम का परिवार के लोगो को भी पता था । इतना ही नहीं सभासद के परिवार वालों ने शादी के लिए युवती से एक साल का समय भी मांगा था लेकिन युवती इस बात पर राजी नहीं हुई और तहरीर पुलिस को देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की।

सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवती पहले किसी शोरूम पर काम किया करती थीं। इसी दौरान उसकी मुलाकात भाजपा नेता व सभासद अमन वर्मा से हुई पिछले एक साल से दोनो को अक्सर साथ भी देखा गया था। सूत्रों का कहना है। भाजपा सभासद का परिवार सम्पन्न परिवार है और उन्होंने इस शादी का कभी विरोध नही किया सिर्फ समय ही मांगा था लेकिन युवती द्वारा रेप की तहरीर दिए जाने के बाद इस प्रेम कहानी में पूरी तरह ट्विस्ट आ चुका है। पीड़ित युवती का निवास पुरानी एमडीए कालोनी क्षेत्र मानसरोवर स्कूल के पास बताया जाता हैं।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात