Shamli : पाकिस्तानी जासूस के घर में मिला पासपोर्ट और दस्तावेजों का जखीरा


Shamli : हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले शामली के एजेंट नौमान इलाही को तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को टीम उसे लेकर शामली के कैराना कस्बे में उसके घर पहुंची। यहां पुलिस ने उसके घर कैराना के बाजार बेगमपुर में तलाशी ली तो उसके घर से कई लोगों के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरामद हुए। नौमान इलाही को तीन दिन पहले पानीपत पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार किया था। वह अपनी बहन के घर रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह सेना के मूवमेंट और ट्रेनों की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। वह शामली के ही रहने वाले इकबाल काना के संपर्क में था और इकबाल काना काफी दिनों से पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। वह यहां के युवाओं को बहला फैसलाकर बरगलाकर और लालच देकर देशद्रोह के कामों के लिए उकसा रहा था। नौमान इलाही भी काफी दिनों से उसके संपर्क में था। ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान वह सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की सेना के मूवमेंट और भारतीय रेलवे के आवागमन के बारे में सूचना पाकिस्तान भेज रहा था।

इसके अलावा भी वह कई सूचना पाकिस्तान भेज चुका है। जांच एजेंसी इस बात का पता लगा रही हैं कि उसने पाकिस्तान को क्या-क्या जानकारी भेजी। इसी के तहत जांच एजेंसी उसे शुक्रवार को शामली लेकर आई थी शुक्रवार सुबह करीब छह पानीपत सीआईए-वन जासूस नौमान इलाही को साथ लेकर दो गाड़ियों से बाजार बेगमपुरा में पहुंची। यहां पर टीम ने जासूस के मकान का ताला खुलवाकर काफी देर तक मकान की तलाशी ली। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी टीम के साथ थी। सीआईए पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही के मकान के अंदर से काफी संख्या में अलग-अलग लोगों के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई। इस दौरान घर के बाहर बाजार में कुछ लोगों की भीड़ भी लग गई थी। बाद में सीआईए नौमान इलाही को अपने साथ वापस पानीपत ले गई।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात