Jalaun: नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला अज्ञात शव

Jalaun : रामपुरा थाना अंतर्गत नीम के पेड़ में फांसी के फंदे पर अज्ञात व्यक्ति का शव झूलता मिला है। रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर में किला के सामने नगर बाग की पश्चिम उत्तर मेंड़ के पास खड़े नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर अज्ञात व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया फांसी के फंदे पर लटके शव को देखकर अनुमान लगाया जाता सकता है कि यह लाश 7 – 8 दिन या उससे अधिक दिनों से पुरानी है क्योंकि शव के चेहरे का मांस हट गया है शरीर के कई हिस्सों का मांस भी हड्डी छोड़कर टपक गया है एक पैर में जूता है दूसरे पैर का जूता संभवतः मांस के सहारे पैर छोड़कर गिर पड़ा होगा ।

मृतक के शरीर पर कार्गो पैंट एवं बड़े चैक की शर्ट है। शर्ट की जेब में पेन लगा दिख रहा है जिससे अनुमान लगाया जाता है कि मृतक पढ़ा लिखा युवक था। उक्त सबको देखे जाने के बारे में आसपास के ग्रामीणों से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता व्यक्त जाहिर करते हुए उस नीम के पेड़ के पास तक जाने से इनकार कर दिया जहां पर शव लटक रहा था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मृतक कौन है , और कहां का है ? इस दुर्गम स्थान पर पहुंचकर उसने स्वयं फांसी लगाई है अथवा कोई अपराधी घटना घटित हुई है ? इस संदर्भ में रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उ.नि अटल बिहारी को अवगत कराया गया है। सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस न मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात