
मीरजापुर। माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का अवलोकन गुरूवार, 15 मई 2025 को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण गतिविधियों में शीघ्रता लायी जाए तथा कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनावश्यक विलंब को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कुलपति ने कहा- “माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय प्रदेश का एक महत्त्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। इसका अधोसंरचनात्मक विकास हमारे शैक्षणिक विस्तार एवं गुणवत्ता को सुदृढ़ करेगा। इसलिए निर्माण से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया जाना अत्यंत आवश्यक है।”
कुलपति गौड़ ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए तथा प्रत्येक चरण की प्रगति रिपोर्ट शासन एवं विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की एक विशेष समिति का गठन किया जाये, जो कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति पर सतत् दृष्टि बनाए रखे।
निरीक्षण के दौरान कुलसचिव सत्यप्रकाश, वित्त अधिकारी गिरीश, सहायक कुलसचिव सुनील कुमार ‘सरोज’ एवं विनोद उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा