
मुजफ्फरपुर, बिहार। जिले में बेखौफ अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ एलपी शाही कॉलेज के निकट हुई गोलीबारी में पैक्स अध्यक्ष के बेटे संजय चौधरी की हत्या कर दी गई। घटना के दौरान उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि मृतक संजय चौधरी की मां पताही की पैक्स अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी पंचायत समिति सदस्य हैं। संजय चौधरी बाइक से अपने साथी गुड्डू सिंह के साथ जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलीबारी में संजय को दो गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, गुड्डू सिंह को एक गोली लगी है, जिनका इलाज जारी है। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार, इस क्षेत्र में दो महीने पहले भी इसी परिवार के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय प्रॉपर्टी डीलर राजकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या हुई थी। इस बार भी परिवार के एक अन्य सदस्य की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे पुलिस की कार्रवाई से नाराजगी जता रहे हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर सदर थाने के अलावा कई थानों की पुलिस, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एसएसपी सुशील कुमार भी पहुंचे। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है, ताकि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जा सके। इलाके में तनाव व्याप्त है, और पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकसी बरत रही है। इस दोहरे हत्याकांड ने इलाके में फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’