Mundka Fire : दिल्ली के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, टैंकर में धमाका होने से फैली आग

Mundka Fire : राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित एक केमिकल गोदाम फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थीं। आग की सूचना मिलते ही दमकल की करीब 10 से 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास किया।

बता दें कि बीते गुरुवार की शाम को दिल्ली के मुंडका इलाके में एक गोदाम में आग लगने की जानकारी अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने दी। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम 5:23 बजे मुंडका स्थित एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 10 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अधिकारी ने कहा, “हमारे अग्निशमन कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग जल्द ही बुझा दी जाएगी।

फिलहाल, स्थानीय पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट और आपदा मित्र की टीमें भी मौके पर तैनात हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में मौजूद कैमिकल से भरे एक टैंकर में धमाका हुआ, जिससे आग और फैल गई।

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
 
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात