तुर्की के खिलाफ स्ट्राइक! सीतापुर के व्यापारियों ने तुर्कीए को दाल-चावल भेजने से किया इंकार, बिलों पर लगाया ‘Not Turkey’ की मोहर

सीतापुर। दुश्मन देश पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्की देश का ‘बायकाॅट’ होना शुरू हो गया है। सीतापुर के बड़े दाल व्यवसाई विजय बंसल ने दाल-चावल को लेकर तुर्की के खिलाफ स्ट्राइक कर दी है। उन्होंने तुकीर् देश को दाल-चावल देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में स्पष्ट कहा है कि जो हमारे दुश्मन दोस्त के साथ खड़ा हो वह भी हमारा दुश्मन ही है। इसलिए सीतापुर से जाने वाला दाल-चावल अब तुकीर् को नहीं जाएगा।

  • व्यापारी विजय बंसल की तुर्कीए के खिलाफ ‘स्ट्राइक’
  • सीतापुर के व्यापारियों ने दाल-चावल भेजने से किया इंकार
  • व्यापारी विजय बंसल ने कहा-जो हिन्दुस्तान का दुश्मन वह हमारा दुश्मन 

आपको बताते चलें कि आपरेशन सिंदूर के दौरान हिन्दुस्तान का दुश्मन पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ में तुर्कीए उसका मददगार बनकर सामने आया था। जबकि तुकीर् देश में आपदा के दौरान सबसे ापहले भारत ही खड़ा नजर आया था लेकिन जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान उतरा तो तुकीर् भारत के साथस खड़े होने के बजाए दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आया था। ऐसे में समूचे भारत देश में तुकीर् का विरोध होना शुरू हो गया है। ऐसे में तुकीर् से लेन-देन तथा टूरिस्ट प्रभावित होना शुरू हो गया है। जिसमें व्यापारी तथा टूरिस्ट आगे आना शुरू हो गए है। सीतापुर जिले के सबसे बड़े दाल व्यवसाई विजय बंसल ने तुकीर् को भेजे जाने वाले दाल-चावल का बायकाॅट कर दिया है।

बिलों पर लगा रहे ‘नाॅट तुर्की’ की मोहर

इस संबंध में दैनिक भास्कर ने जब व्यवसाई विजय बंसल से वातार् की तो उन्होंने बताया कि वह मुस्लिम देशों को मसूर की दाल सप्लाई करते आए है। ऐसे में तुकीर् देश को भेजी जाने वाली मसूर की दाल तथा चावल पर उन्होंने रोक लगा दी है। मुस्लिम कंट्री के जरिए जाने वाले दाल-चावल के बिल पर उन्होंने ‘नाॅट तुकीर्’ की मोहर लगानी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से जब व्यापार चल रहा था तब कई बार वहां से मसूर की दाल भेजने का आॅफर उन्हें दिया गया लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को कभी भी मसूर की दाल नहीं दी। श्री बंसल ने कहा कि जो दुश्मन देश के साथ खड़ा हो वह भी हमारा दुश्मन ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के लिए जो आदेश करेंगे हम लोग भी वही करेंगे क्योंकि पीएम तथा सीएम ने व्यापारियों के लिए बहुत कुछ किया है जो दूसरा कभी भी नहीं कर सकता है।         

बेटे व बहू ने किया टूर पैकेज भी कैंसिंल

व्यवसाई विजय बंसल बताते हैं कि उनके पुत्र तथा पुत्रवधू ने तुर्की का टूर भी कैसिंल कर दिया है। उनका पुत्र अपने अन्य दोस्तों के साथ दुबई, सिंगापुर तथा तुर्की जा रहा था लेकिन अब वह सिर्फ दुबई तथा सिंगापुर ही जाएंगे। तुकीर् जाने का प्रोगाम कैंसिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पुत्र तथा बहू व उनके दोस्तों पर इस निणर्य से गर्व है।

यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात