
लखनऊ। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बीकेटी रेलवे स्टेशन के सामने देर रात एक अनियंत्रित ट्रक हाइवे किनारे स्थित दुकानों में घुस गया। घटना के समय ट्रक अनियंत्रित होकर रास्ते से हटकर दुकानें में जाकर टकरा गया, जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।
रात होने के कारण अधिकांश दुकानें बंद थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन हादसे में दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। घटना के कारण हाइवे पर ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित रही है। अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’