
बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार ट्रक और डीसीएम की ज़ोरदार भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई है व करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए है।
बताया जा रहा है। इस सड़क हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हुई है और 22 लोग घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद सीओ अनूपशहर समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

पुलिस द्वारा रेस्क्यू करके डीसीएम सवार सभी घायलों को ज़िला अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में 27 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया है। बताया जा रहा है। पंजाब में भट्टे से मजदूरी करके अपने पैतृक गांव शाहजहांपुर जा रहे थे डीसीएम सवार। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।

हादसे में डीसीएम चालक की भी मौत हुई है। बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव रौंडा के पास ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह व डीएम श्रुति शर्मा ने अस्पताल में घायलों का हाल जाना।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’