लखीमपुर खीरी : घर के आगे झुका हुआ बिजली का खंभा बना खतरा, शिकायत के बाद भी विभाग मौन

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। गोला हाइडल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लाल्हापुर में बिजली विभाग की लापरवाही आम जनता के लिए संकट बनती जा रही है। फीडर नंबर 5 के तहत करीब एक माह पूर्व लगाए गए बिजली के खंभे अब खुद ही खतरे का कारण बन चुके हैं। इनमें से एक खंभा बीते कुछ हफ्तों में खतरनाक रूप से झुक गया है, जिसे देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल है।

  • झुका हुआ बिजली का खंभा बना खतरा, विभाग बना मौन दर्शक
  • ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, हादसे का बना है खतरा

दरवाजे के सामने कच्ची जमीन में गाड़ा गया खंभा

ग्रामीणों ने बताया कि यह खंभा एक ग्रामीण के दरवाजे के ठीक सामने, कच्ची मिट्टी में गाड़ा गया था। यही कारण है कि वह धीरे-धीरे और अधिक झुकता चला गया। इस खंभे की स्थिति इतनी विकट है कि उस परिवार के लिए अब अपने दरवाजे से साइकिल या मोटरसाइकिल निकालना तक मुश्किल हो गया है। फिलहाल ग्रामीण में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गोला को लिखित तहरीर देकर शिकायत भी की है।

ग्रामीणों की मांग – हो सही स्थान पर और सही ढंग से स्थापना

स्थानीय लोगों ने यह भी मांग की है कि खंभों की स्थापना मनमाने ढंग से न की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि आसपास के दो खंभों की दूरी को नापकर बीचोंबीच खंभा लगाया जाए और पक्की, स्थिर जगह को प्राथमिकता दी जाए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि वे अक्सर बिना किसी योजना या मानक के, किसी भी व्यक्ति के दरवाजे के सामने खंभे गाड़ देते हैं, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

शिकायतों के बावजूद विभाग मौन

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर संबंधित जेई को लिखित रूप में शिकायत दी है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विभागीय उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

अधिकारियों का आश्वासन, धरातल पर अब भी इंतजार

गोला हाइडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क करने पर उन्होंने मामले को दिखवाने की बात कही है। विभाग की ओर से पहले भी कई बार ऐसे आश्वासन मिल चुके हैं, लेकिन धरातल पर आज तक कोई काम नहीं हुआ।

ग्रामीणों की अंतिम चेतावनी – तुरंत हटे खंभा, वरना जिम्मेदारी विभाग की होगी

ग्रामीणों ने साफ कहा है कि खतरे को देखते हुए विद्युत विभाग तत्काल प्रभाव से खंभा हटाकर सुरक्षित स्थान पर मानकों के अनुरूप नया खंभा स्थापित करे। जब तक यह कार्य पूरा नहीं होता, तब तक क्षेत्र में किसी भी दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात